नई दिल्ली। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों से पांच अगस्त को अपनी दुकान व घर में दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया है। यही नहीं चार अगस्त को देश भर के व्यापारी बाजार व घर में सुंदरकांड का पाठ करेंगे। कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने बताया कि 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद राष्ट्र स्वाभिमान की यह घड़ी आई है। इसका हम शंख, घंटे व घडिय़ाल बजाकर स्वागत करेंगे।









सम्बंधित समाचार
आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे
नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी