

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण 4 और 5 अगस्त को झारखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है.


रांची: झारखंड में मॉनसून बीते 7 दिनों में कुछ जिलों में पूरी तरह से सक्रिय है, लेकिन कुछ जिलों में निम्न और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. कुछ जिलों में भारी बारिश भी हुई.
बीते सात दिनों में सबसे अधिक बारिश पाकुड़ में 70 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. वर्तमान में सामान्य से 7 प्रतिशत वर्षा कम रिकॉर्ड की गई है. अब तक कुल 453 मिली मीटर बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से कम है. वहीं, पलामू और लातेहार में अधिक बारिश हुई है. इधर, 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. 8 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. जिनमें देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और खूंटी शामिल है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आगामी 4 और 5 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव उत्पन्न हो रहा है, जिसके कारण झारखंड के सभी जिलों में निम्न और मध्यम स्तर की बारिश होगी. जबकि इन दो दिनों में उत्तर और मध्य क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की चेतावनी विभाग ने दी है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त