झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गम्हरिया प्रखंड मोती नगर रोड नंबर दो के लोग नारकीय जिंदगी बिताने के लिए मजबूर

सरायकेला खरसावां- गम्हरिया प्रखंड मोती नगर रोड नंबर दो के लोग नारकीय जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं,बार बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन जिला प्रशासन इस समस्या का नजरअंदाज कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार गलत ढंग से ओमप्रकाश तिवारी के नाम से म्यूटेशन कर दिया गया है जबकि आमलोगों के विरोध के बावजूद भी रास्ते पर 144 धारा लगने के बावजूद भी अंचल अधिकारी और आदित्यपुर थाना प्रभारी के सांठगांठ से धारा 144 का उल्लघंन करते हुए भवन बनवाकर प्रशासन के दबंगता करने की कहानी सामने आई है इस भवन निर्माण के संरक्षणकर्त्ता पूर्व अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी पर प्रशासनिक स्तर पर विभागीय जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए प्रशासनिक दबाव बनाकर और धारा 144 का उल्लघंन करते हुए रास्ते पर मकान बनाने का काम तत्परता से किया जा रहा है वहां के निवासीयों के द्वारा बार बार प्रशासन को अवैध निर्माण कार्य की जानकारी दिया जाता रहा लेकिन जिला प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगा तब वहां के वासीयों ने झारखण्ड वाणी संवाददाता से समर्पक कर उस समस्या से अवगत कराया झारखण्ड वाणी ने इस समस्या का उजागर करते हुए जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन वह अवैध निर्माण कार्य प्रशासन के सांठगांठ से धड़ल्ले से चल रहा है इस अवैध निर्माण कार्य की जानकारी तत्कालीन अंचल अधिकारी मनोज कुमार को भी भुक्त भोगीयों के द्वारा बार बार जानकारी दिया गया लेकिन उक्त अधिकारी के द्वारा नजरअंदाज किया जाता रहा है जबकि बगल में ही अंचल अधिकारी का कार्यालय अवस्थि है लेकिन अंचल अधिकारी द्वारा अब तक स्थलीय जांच नहीं किया गया है, और ना ही समस्या का निदान किया गया है मरता क्या नहीं करता वहां खुनी संघर्ष होने की भी प्रबल संभावना बन रही है जब प्रशासन इस मुद्दे पर चुप्पी साध कर बैठी हुई है 144 धारा लगने के बावजूद उक्त स्थल पर घर बनाने का काम प्रशासन के सहयोग से जारी है