रांची। झारखंड में रविवार को अब तक 1155 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 38267 हो गये हैं. इनमें एक्टिव केस 11919 हैं.
नये मरीजों में बोकारो के 178, चतरा के 110, धनबाद के 16, दुमका के 157, पूर्वी सिंहभूम के 85, गिरिडीह के 69, गोड्डा के 21, गढ़वा के 15, गुमला के 20, हजारीबाग के 37, जामताड़ा के 25, खूंटी के 11, कोडरमा के 26, लातेहार के 9, पाकुड़ के 1, पलामू के 29, रामगढ़ के 124, रांची के 212, साहेबगंज के 15, सरायकेला के 62, पश्चिमी सिंहभूम के 17 लोग शामिल हैं.
बीते 24 घंटों में राज्य में कुल 679 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इस तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 25945 हो गयी है.
वहीं, रविवार को 10 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवायी है. इनको मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 410 हो गयी है. बीते 24 घंटों में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें दुमका, पाकुड़ व पश्चिमी सिंहभूम के एक-एक मरीज शामिल हैं.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का