जमशेदपुर: एसएसपी के आदेश पर सोमवार को घाटशिला पुलिस ने 38 साल के व्यक्ति को आरआईटी से अपहरण कर कोलकाता ले जा रहे चार लोगों को कार सहित एनएच 18 पर पीछा कर गिरफ्तार किया। वहां से उसेे थाने लाया गया, उसके बाद वहां से कार एवं अपहरण एवं गिरफ्तार चारों लोगों को आरटीआई थाना को सौंप दिया। सभी को आरआईटी थाना प्रभारी अपने साथ ले गए। जानकारी के अनुसार सभी बिहार के नालंदा का रहने वाले थे।
इन चारो में सेे एक अपहरणकर्ता ने कुछ दिन पहले तीन लाख रुपयेे युुुुवक को दिए थेे। करीब एक महीने पहले से ही दूरभाष पर रुपये की मांग की थी। रुपए नहीं देने के कारण बिहार से आरआईटी आदित्यपुर पहुंचे एवं वहां से मारपीट कर युवक को सत्यम प्रकाश नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी कार संख्या बीआर 21 एक्स 9563 अपहरण कर कोलकाता लेकर जा रहा था। जिसकी सूचना सीनियर एसपी को मिली थी वहां से थाना में वायरलेस आने के बाद गस्ती में तैनात एसआई शिवनाथ हरिजन हवलदार रामेश्वर मिश्रा एवं आरक्षी 2800 सुना टूडू ने पीछा करते एनएच 18 पर तमाक पाल के समीप पकड़ कर थाना लाया वहां से सभी को आर आई टी थाना को सौंप दिया।
सम्बंधित समाचार
जगरनाथ महतो मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार के निधन पर समाहरणालय सभागार में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गयी
कुष्ठ निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी अचिकित्सा सहायक, पी0एम0डब्लू तथा एम0पी0डब्ल्यू के साथ समीक्षात्मक बैठक
टाटा वर्कर्स यूनियन हाईस्कूल के सभाकक्ष में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी एमआईएस कोऑर्डिनेटर की बैठक आहूत की गई