झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

29 लाख का प्रतिबंधित गुटखा बरामद, दो थोक व्यापारी गिरफ्तार

साहिबगंज में जिला पुलिस ने लाखों के प्रतिबंधित गुटखे के साथ दो थोक व्यापारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. साहिबगंजः झारखंड में कोरोना को लेकर पान मसाला, गुटखा को प्रतिबंधित कर दिया गया है. क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से कोरोना जैसी छुआछूत बीमारी फैलने की आशंका थी इसलिए सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इस कड़ी में साहिबगंज जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. राजमहल थाना और तीनपहाड़ थाना अंतर्गत गुप्त सूचना पर दो अलग-अलग व्यापारी के घर से 159 बोरा प्रतिबंधित गुटखा और जर्दा बरामद किया गया. जिसकी कुल लागत 29 लाख बतायी जा रही है. दोनों व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

राजमहल एसडीपीओ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लाखों रुपये का प्रतिबंधित गुटखा और जर्दा बरामद किया गया है. राजमहल थाना अंतगर्त कातिक वर्मन के घर से 25 बोरा गुटखा एवं जर्दा बरामद किया गया है जिसक लागत 4 लाख है. वहीं, तीनपहाड़ थाना अंतर्गत मोहम्मद सुफियान अंसारी के घर से 134 बोरा गुटखा और जर्दा बरामद किया गया है जिसकी कुल लागत 25 लाख है दोनों व्यापारी थोक विक्रेता हैं. दोनो की गिरफ्तारी से बाजार में प्रतिबंधित गुटखा में कमी आएगी.