देवघर।बाबा मंदिर का पट अब गुरुवार 27 अगस्त से आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने को तैयार है। हालांकि अभी दर्शन की सुविधा सिर्फ झारखंड वासियों के लिए ही है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के ज्वाइंट सेक्रेटरी की ओर से दुमका और देवघर के उपायुक्त को चिट्ठी लिखकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में आम लोगों के दर्शन को अनुमति दी गई है। बुधवार को लिखी गई चिट्ठी में दोनों ही मंदिरों में दर्शन के लिए कुछ शर्तों के पालन कराने की बात कही गई है। चिट्ठी में कहा गया है कि देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक घंटे में 50 जबकि बासुकीनाथ मंदिर में एक घंटे में 40 लोग दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर एक दिन में चार घंटे से अधिक नहीं खोले जाएंगे
चिट्ठी में कहा गया है कि झारखंड के लोगों को ही दोनों ही मंदिरों में दर्शन की अनुमति होगी। दोनों ही मंदिर एक दिन में चार घंटे से अधिक नहीं खोले जाएंगे। साथ ही लोगों को दर्शन के लिए ऑनलाइन पास लेना अनिवार्य होगा। साथ ही झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोविड-19 को लेकर जो नियम और निर्देश जारी किए गए हैं, उनका भी पालन करना अनिवार्य होगा। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना और सैनिटाइजेशन शामिल है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सावन पूर्णिमा को खुला था बाबा मंदिर
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने श्रावण पूर्णिमा पर बाबा मंदिर को भक्तों के दर्शन के लिए खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका की सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने 31 जुलाई को राज्य सरकार को भक्तों के लिए मंदिर खोलने का सुझाव दिया था। कोर्ट ने देश के कई मंदिरों का हवाला देते हुए कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखकर सभी आवश्यक सावधानियों के साथ भक्तों को मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन के लिए जाने की बात कही थी।
इसके बाद गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अनुमति से श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को बाबा बासुकीनाथ नाथ और बाबा वैद्यनाथ मंदिर को सीमित संख्या में भक्तों को दर्शन के लिए खोला गया था। लगभग 300 भक्तों ने दर्शन किए थे। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का सख्ती से पालन किया गया था। साथ ही भक्तों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई थी।
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार