जिला सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल एवं आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। जिला आपूर्ति कार्य बल की बैठक में धान अधिप्राप्ति योजना, पी.वी.टी.जी डाकिया योजना, खाद्यान्न, चीनी, नमक, केरोसिन तेल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, डोर स्टेप डिलीवरी, गोदाम निर्माण, ऑफलाईन ई-पॉश मशीन को ऑनलाईन में परिवर्तित करना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, धोती-साड़ी योजना, आधार सीडिंग, जन वितरण प्रणाली दुकानों का जी.आई.एस मैपिंग, राईस फोर्टिफिकेशन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तथा पी.जी.एम.एस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गयी। सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी/पणन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को योजनाओं का ससमय अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिया गया ।
आधार सीडिंग के संबंध में उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा निर्देश दिया गया है कि दिनांक-31.12.2020 तक आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेना है। यह भी निर्देश दिया गया है कि दिनांक-23.12.2020 तक जिन-जिन जन वितरण प्रणाली विक्रेता का आधार सीडिंग 5 प्रतिशत से अधिक लंबित रहेगा उनके अनुज्ञप्ति को निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी। वैसे लाभुक जिनका नाम राशन कार्ड में अंकित है परन्तु अभी तक उनके द्वारा अपने राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं कराया गया है वह दिनांक-20.12.2020 तक निश्चित रूप से अपने डीलर के पास आधार कार्ड जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित अवधि तक अपना आधार कार्ड जमा नहीं करते हैं तो उसे फर्जी मानते हुए उनका नाम उक्त राशन कार्ड से हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम नीतीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी- घाटशिला के प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ