झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन

18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन

जमशेदपुर: ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति जमशेदपुर द्वारा ललित जयंती के उपलक्ष्य में 18 एवं 19 मार्च को संध्या 5.30 बजे से ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको जमशेदपुर में मिथिला महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मैथिली व्यंजनों का अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा. कार्यक्रम में पहले दिन 18 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहेंगे.  
कार्यक्रम में 19 मार्च को दूसरे दिन झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अरविन्द कुमार सिंह ईचागढ़ पूर्व विधायक उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में मैथिल संस्कृति को दिखाया जाएगा साथ ही मैथिली भजनों का भी लोग आनंद उठा सकेंगे. दो वर्ष कोरोना काल में कार्यक्रम नहीं होने के कारण इस बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. संस्था के सचिव ने बताया कि इस बार मिथिला महोत्सव 2023 का आयोजन बहुत ही वृहद पैमाने पर किया जा रहा है.
दो दिवसीय कार्यक्रम में दोनों ही दिन अलग-अलग मैथिल गायकों को भी निमंत्रण दिया गया है. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. आज 16 मार्च को इसी कार्यक्रम से संबंधित जानकारी शहरवासियों को देने के लिए मिथिला रथ गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर पूर्व पार्षद राजकुमार सिंह ने  रवाना किया, ताकि इस मैथिली महोत्सव की जानकारी शहरवासियों को हो सके और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जुड़ सकें.