झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापामारी में अवैध शराब बनाने के सामग्री बरामद किया गया

सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान दिनांक 25/11/2020 से 07/12/2020 तक कुल 67 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें से 11अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वहीं 35 अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। साथ ही 1,27,000 रू जुर्माना के तौर पर वसूला गया । अभियान के दौरान 1528.00 लीटर अवैध चुलाई शराब , 6.88 लीटर अवैध विदेशी शराब तथा 2000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती तथा बोड़ाम थाना अंतर्गत डांगर एवं तलकोडीह में अवैध शराब के भट्ठी, गोदाम एवं बिक्री स्थलों पर छापामारी की गयी। अवैध शराब भट्ठी संचालकों एवं विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। जब्त बरामद माल जावा महुआ 1600 किलो महुआ शराब:- 1500.00 लीटर अवैध देशी शराब – 28.00 लीटर यह सभी बरामद माल पश्चिमी बंगाल में बेचा जाता था