झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

1.79 करोड़ का भुगतान कर एनआईटी बना सबसे बड़ा टैक्स पेयर, नगर निगम कार्यालय में किया गया सम्मानित

एनआइटी नगर निगम के लिए सबसे बड़ा टैक्स पेयर बन गया है. इसके बाद गुरूवार को नगर निगम कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर एनआइटी के निदेशक को सम्मानित किया गया. इस साल अब तक 4 करोड़ 61 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी है.

सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान (एनआइटी) नगर निगम के लिए सबसे बड़ा टैक्स पेयर बन गया है. गुरूवार को एनआइटी की ओर से पहले के बकाये समेत 1 होल्डिंग टैक्स के 1 करोड़ 79 लाख रुपये का बकाया नगर निगम को भुगतान किया गया
इसके बाद गुरूवार को नगर निगम कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर एनआइटी के निदेशक को सम्मानित किया गया. मौके पर नगर आयुक्त शशिधर मंडल, मेयर विनेाद श्रीवास्तव, सीटी मैनेजर देवाशीष प्रधान समेत कई लोग उपस्थित थे. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम ने सालाना 8 करोड़ 15 लाख रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा है.
इस साल अबतक 4 करोड़ 61 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. यह राजस्व होल्डिंग टैक्स के अलावा जलकर, ट्रेड लाइसेंस, बिल्डिंग प्लान आदि के मद से प्राप्त हुआ है. उन्होने कहा कि जल्द ही नगर निगम अपने लक्ष्य को पूरा करेगा.